शराब के लिए मांगे 200 रु., नहीं दिए तो कर दी पिटाई, 2 गए जेल

बहन के घर से वापस लौट रहे युवक से शराब के लिए पैसे की मंग कर मारपीट करने वालें दो युवकों को जेल की हवा खानी पड़ी है। आरोपियों ने मोटरसायकल सवार युवक को रास्ते में जबरिया रोका और उससे शराब पीने के लिए दो सौ रुपए की मांग की। जिससे इंकार किए जाने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी थी।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला कोतवाली क्षेत्र का है। वारदात को 17 सितंबर की रात को अंजाम दिया गया था। जानकारी के अनुसार आदित्य नगर निवासी प्रतीक राजपूत अपनी बहन से मिलकर राजनांदगांव से वापस लौट रहा था। रास्ते में नयापारा के पंचशील नगर तालाब के पास दो युवकों ने उसकी बाइक को रोक लिया और उससे शराब पीने के लिए 200 रु. की मांग की। जिससे इंकार किए जाने पर युवकों ने उसकी पिटाई कर दी थी। पुलिस ने शिकायत के आघार पर कार्रवाई कर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी इंदिरा नगर, बघेरा निवासी ताराचंद साहू (24 वर्ष) तथा ग्रीन चौक निवासी शंकर नागवंशी उर्फ चिंटू (26 वर्ष) को गिरफ्त में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ दफा 341, 294, 506 तथा 327 के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है।