कोरबा (छत्तीसगढ़)। कोरबा में नील कुसुम पन्ना की पेचकस से 51 बार गोद कर हत्या करने का आरपी पुलिस गिरफ्त में आ गया है। आरोपी शाहबाज फ्लाइट से हत्या करने के लिए गुजरात से छत्तीसगढ़ आया था। पुलिस को नील कुसुम की हत्या का मामला लव ट्राइंगल का लग रहा था। शाहबाज़ को कोरबा पुलिस ने राजनादगांव से गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
आपको याद होगा कि सीएसईबी चौकी क्षेत्र के पंप हाउस में हाल ही में 20 साल की युवती को पेचकस से 51 बार गोदकर हत्या कर दी थी। मामला एसईसीएल के पंप हाउस कालोनी का है, जहां रहने वाली 20 साल की युवती नील कुसुम की हत्या 24 दिसम्बर को पेचकस से गोद कर की गई थी। घटना के बाद हत्यारा फरार हो गया था। फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कोरबा पुलिस की चार टीम तलाश में जुटी थीह आखिरकार 7 दिन बाद आरोपी को राजनादगांव से गिरफ्तार किया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी कि आरोपी शाहबाज ने पेचकस से 51 बार मारा था। उसी से हुए घाव के कारण नीलकुसुम का काफी खून बह गया था। यही उसकी मौत की वजह थी। उसके सीने पर 34 बार, पीठ की ओर 16 और बगल में एक बार वार किया था। दिल के पास वाला जख्म ज्यादा गहरा बताया गया था।
घटनास्थल से फ्लाइट की गुजरात की टिकट मिली थी, जो शाहबाज खान के नाम से थी। हत्या के बाद मामले में नीलकुसुम के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि शाहबाज बस का कंडक्टर था। वो ज्यादातर जशपुर से कोरबा के बीच चलने वाली बस में हुआ करता थाह ये बात तीन साल पुरानी है। वो जबरदस्ती नीलकुसुम से बात करता था, लेकिन वो बात नहीं करती थी। इसलिए शहबाज नाराज था।