किशोरी के अपहरण की सूचना से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, सकुशल लौटी, सखी सेंटर के हवाले

आदर्श नगर क्षेत्र से एक किशोरी के अपहरण की चर्चा से पुलिस महकमें में हडकंप मच गया। पुलिस ने जगह जगह नाकेबंदी कर पड़ताल प्रारंभ कर दी थी। हालांकि कुछ घंटों बाद किशोरी स्वयं ही वापस घर आ गई। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह अपने परिचितों के साथ घूमने गई थी। किशोरी का नशे का आदी होने के साथ मानसिक रुप से विचलित रहने की जानकारी सामने आई है। उसे सुरक्षा व उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सखी सेंटर के हवाले किया गया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जानकारी के अनुसार आदर्श नगर निवासी किशोरी का पिता नहीं है। वह अपनी मां के साथ नाना-नानी के पास रहती है। रविवार की किशोरी घर से बिना बताए निकल गई थी। काफी देर तक घर वापसी नहीं होने पर चिंतित मां ने मोहल्ले वालों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद किशोरी का कार के माध्यम से अपहरण किए जाने की चर्चा होने लगी। यह जानकारी पुलिस महकमें तक पहुंचने पर शहर मे नाकाबंदी भी प्रारंभ कर दी गई थी। कुछ घंटों बाद किशोरी के घर में सकुशल वापस लौट आने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि किशोरी नशे की आदी है और प्राय: इसी प्रकार घर से लापता हो जाने के कारण उसकी मां परेशान रहती है। नाबालिग की घर वापसी काफी नशे की हालत में हुई थी और वह अपनी नाना-नानी से गालीगलौच भी कर रही थी। किशोरी की नशे के कारण नाजुक हालत को देखते हुए उसे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने सखी सेंटर के सुपुर्द किया है। सखी सेंटर द्वारा महिला बाल विकास विभाग से सहयोग से किशोरी का इलाज कराए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

You cannot copy content of this page