आवारा जानवरों से फिर गई एक जान, टकराने से सायकल सवार वृद्ध की मौत

सड़क पर आवारा घूमते जानवर एक बार फिर राहगीर की मौत का कारण बने है। जानवरों के कारण लगातार हो रहे हादसों पर लगाम लगाने में निगम प्रशासन असहाय नजर आ रहा है। आवारा जानवरों की धरपकड़ में निगम प्रशासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही ने मंगलवार की रात एक वृद्ध की जान ले ली। आवारा पशुओं के कारण हादसे का शिकार बना वृद्ध नेगरु नगर गुरुद्वारा में सेवा का कार्य करता था।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। आवारा पशुओं के कारण यह हादसा बायशेप ओव्हर ब्रिज के पास बिजली विभाग के आफिस के सामने हुआ है। गुरुद्वारा में सेवा का कार्य करने वालें हरीश परमार (73 वर्ष) मंगलवार की रात नेहरु नगर गुरुद्वारा से सायकल पर सवार होकर संतराबाड़ी आ रहे थे। इसी दौरान तितुरडीह रेलवे क्रासिंग के आगे बिजली विभाग के पास अंधेरे में सड़क पर बैठे जानवरों से उनकी सायकल टकरा गई। गिरने के कारण गंभीर रुप से घायल हरीश को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकीं मौत हो गई। मामले में मोहन नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।

You cannot copy content of this page