चरित्र पर संदेह : पति ने पत्नी की बेहरमी से पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। न्यायधानी में चरित्र पर शक के चलते में पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर दिए जाने की खबर सामने आई है। आरोपी ने लात-घूंसे और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला ने दूसरी शादी रचाई थी। बुधवार की रात भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, तब पति ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। ग्राम पंचायत लिमतरा निवासी शंकर सूर्यवंशी (45) पिता बलदाऊ सूर्यवंशी शराब पीने का आदि था। करीब डेढ़ साल पहले उसने चंद्रिका सूर्यवंशी (29) नाम की महिला से दूसरी शादी रचाई थी। शादी के कुछ समय तक सब ठीक था। लेकिन, बाद में वह शराब के नशे में अपनी पत्नी से आए दिन मारपीट करता था। बताया जा रहा है कि शंकर अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था।

बुधवार की रात शंकर सूर्यवंशी शराब के नशे में अपने घर पहुंचा। इस दौरान फिर से दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। शंकर ने हाथ-मुक्के व डंडे से घसीट-घसीट कर उसकी बेरहमी से पिटाई करता रहा। महिला के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची। लेकिन, तब तक काफी देर हो गई थी। महिला की लाश घर में पड़ी थी। पुलिस की पूछताछ में शंकर ने मारपीट के बाद उसकी मौत होने की जानकारी दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि फिलहाल, आरोपी पति को हिरासत में लेकर मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद हत्या का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि शंकर सूर्यवंशी के साथ घर में उसकी पत्नी चंद्रिका और मां रहती थी। बुधवार को उसकी मां किसी काम से दूसरे गांव रिश्तेदार के यहां गई थी। घटना के समय घर में दोनों पति-पत्नी ही मौजूद थे। इस दौरान झगड़ा होने के बाद शंकर ने पत्नी को इतना मारा की उसकी मौत हो गई। पुलिस शंकर को पकड़कर पूछताछ कर रही है।