नशे का कारोबार : राधिका नगर से एक लाख रुपए की कीमत की डेढ़ किलों ब्राउन शुगर के साथ सपड़ाया युवक

भिलाई (छत्तीसगढ़)। दुर्ग पुलिस द्वारा जारी नशे के खिलाफ जारी अभियान को एक और सफलता हाथ लगी है। सुपेला पुलिस ने युवाओं को नशे का सामान बिक्री करने वाले युवक को अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी के कब्जें से एक लाख रुपए की कीमत की डेढ़ किलो ब्राउन शुगर बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

सुपेला पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति राधिका नगर एकता पार्क के पास नव जवान युवको को नशीली पदार्थ बिक्री कर रहा है। पुलिस टीम ने एसपी डाॅ. अभिषेक पल्लव एवं एएसपी सिटी संजय ध्रुव तथा सीएसपी भिलाई नगर निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में दबिश दी। मौके से एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई। तलाशी में युवक के पास से 15 पुड़िया में बंधी ब्राउन शुगर बरामद की गई। बरामद की गई लगभग डेढ़ किलो ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य एक लाख रुपए है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आशीष दुबे मैत्री विहार कालोनी, सुपेला निवासी बताया। आशीष के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (ख) के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।

सुपेला थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर की यह पहली कार्यवाही है। इस बरामदगी में सुपेला टीआई दुर्गेश कुमार शर्मा, एसआई लखेश गंगेश, कांस्टेबल मोह. जुनैद सिद्धीकी, विवेक सिंह, विकास तिवारी एवं अभय सिंह का विशेष योगदान रहा।