रायपुर में 171 रुपए प्रति किलो के हिसाब से पनीर पहुंचने की खबर है। फूड ऑफिसर्स की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में पनीर पकड़ा है। रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया पनीर भोपाल से जबकि बस स्टैंड से पकड़ा गया पनीर पुणे से रायपुर पहुंच रहा था।
बस स्टैंड पर पकड़ा गया पनीर पुणे की वेदांता डेयरी का बताया जा रहा है, हालांकि पैकेट पर कोई नाम या पहचान नहीं है। इसे प्लेन झिल्ली में थर्माकोल बॉक्स में पैक किया गया था। फूड ऑफिसर्स ने बोरियाखुर्द स्थित गोपी डेयरी से 53 पेटी पनीर जब्त की है, जबकि रेलवे स्टेशन से 40 पेटी पनीर पकड़ी गई है।
गोपी डेयरी के मालिक को बुलाने के बावजूद वह नहीं पहुंचे, जिससे सैम्पलिंग में देरी हुई। यदि दो दिनों में पनीर का कोई दावेदार सामने नहीं आता, तो इसे नगर निगम को सौंपकर नष्ट कर दिया जाएगा। अब सवाल यह है कि सैम्पलिंग फेल होने पर कार्रवाई किसके खिलाफ होगी?