रायपुर में रविवार को चाइनीज मांझे ने सात साल के मासूम पुष्कर साहू की जान ले ली। मासूम अपने पिता के साथ गार्डन जा रहा था, तभी पचपेड़ी नाका पर उड़ता हुआ एक चाइनीज मांझा उसके गले में फंस गया। थोड़ी देर में वह लहूलुहान हो गया और आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन पहले अस्पताल में इलाज से मना कर दिया गया। बाद में आंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान रात करीब 8 बजे मासूम की मौत हो गई।
मासूम के पिता धनेश साहू ने बताया कि वे संतोषी नगर में किराए के मकान में रहते थे और उनका बेटा पुष्कर पहली कक्षा में पढ़ता था। घटना के समय धनेश साहू अपने बच्चे और पड़ोसी की बच्ची को लेकर कटोरा तालाब गार्डन जा रहे थे। तभी ब्रिज के पास चाइनीज मांझा बच्चे के गले में फंस गया। पिता ने बच्चे के गले से मांझा निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं निकल रहा था। अंततः दांत से काटकर मांझा निकाला, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।
पुष्कर के पिता ने पुलिस और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रतिबंधित होने के बावजूद शहर में चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है, और प्रशासन इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहा है, जिससे लगातार ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं।