पाक परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम कर रहे 200 चीनी नागरिकों को डेंगू ने लिया अपनी चपेट में

पाकिस्तान के परमाणु उर्जा संयत्र में काम कर रहे चीन के लगभग 200 नागरिकों के डेंगू वायरस के संक्रमण से पीड़ित होने की जानकारी मिली है। ये चीनी नागरिक कराची के हॉक्स बे के तटीय समुद्र तट क्षेत्र के पास परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम कर रहे हैं।

पाकिस्तान से अधिकारिक तौर पर जारी जानकारी में कहा गया है कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम कर रहे लगभग 200 चीनी डेंगू वायरल संक्रमण से पीड़ित निकले है। बुखार से पीड़ित होने की स्थिति में इन नागरिकों का परीक्षण कराया गया। जिसमें 200 चीनी नागरिकों के डेंगू वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। प्रभावित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर होना बताया जा रहा है। सिंध प्रांत में अब तक 1,200 नागरिकों के डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। सकारात्मक मामलों का पता चला है। इसके अलावा, प्रांत में घातक टिक-जनित वायरल कॉनगो बुखार भी हुआ है, जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है।