5 राज्यों के बदले गवर्नर, कालराज मिश्र होंगे राजस्थान के गवर्नर

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा देश के पांच राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है। राष्ट्रपति कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कालराज मिश्र को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वहीं हिमालय प्रदेश के राज्यपाल बंदारु दत्तात्रेय बनाए गए हैं। इनके अलावा भगत सिंह कौशियारी को महाराष्ट्र, आरिफ मोहम्मद खान को केरला तथा डॉ. तमिलिसांई सुंदराजन को तेलंगाना के राज्यपाल पद का दायित्व सौंपा गया है।