भारत से हार के बाद पाकिस्तान का फर्जी प्रोपेगैंडा बेनकाब, विदेश मंत्री ने संसद में दिखाई नकली रिपोर्ट

नई दिल्ली, 16 मई 2025: भारत के साथ संघर्ष में करारी शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान सरकार और सेना अब सोशल मीडिया और संसद के मंच से फर्जी प्रोपेगैंडा फैलाने में जुटी हुई है। इसी क्रम में पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने सीनेट में एक नकली रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय वायुसेना पर बढ़त बनाई। हालांकि इस दावे की सच्चाई बहुत जल्द ही सामने आ गई और पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार डॉन ने खुद ही इशाक डार के झूठ का पर्दाफाश कर दिया।

विदेश मंत्री इशाक डार ने ब्रिटिश अखबार डेली टेलीग्राफ का हवाला देते हुए कहा था कि “पाकिस्तानी वायुसेना आकाश में निर्विवाद किंग रही।” उन्होंने संसद में उस कथित रिपोर्ट की एक तस्वीर भी साझा की। लेकिन जब इस दावे की जांच की गई, तो सामने आया कि वह तस्वीर पूरी तरह से फर्जी थी और ऐसा कोई लेख डेली टेलीग्राफ में छपा ही नहीं।

डॉन ने किया खुलासा, तस्वीर में थीं कई गड़बड़ियां
डॉन अखबार ने फैक्ट चेक कर बताया कि वायरल की जा रही तस्वीर में कई स्पेलिंग मिस्टेक्स थीं जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबार की रिपोर्ट में नहीं हो सकतीं। इसके अलावा पेज का लेआउट भी डेली टेलीग्राफ के वास्तविक स्वरूप से मेल नहीं खा रहा था।

कुछ पत्रकारों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस कथित रिपोर्ट को AI जेनरेटेड इमेज करार दिया और संसद में उसके आधार पर झूठा दावा करने को “शर्मनाक” बताया। इससे पाकिस्तान सरकार की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

भारत की रणनीतिक जीत, पाकिस्तान की पोल खुली
गौरतलब है कि हाल ही में हुए “ऑपरेशन सिंदूर” में भारत ने पाकिस्तान को सैन्य मोर्चे पर जबरदस्त नुकसान पहुंचाया। कई अंतरराष्ट्रीय रक्षा विशेषज्ञों ने भी भारत की सैन्य सटीकता और योजना की सराहना करते हुए उसे संघर्ष का स्पष्ट विजेता बताया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस और ड्रोन सिस्टम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, जबकि पाकिस्तान की वायुसेना हवा में ही नाकाम रही।

झूठे प्रचार और संसद में फर्जी रिपोर्ट का सहारा लेकर पाकिस्तान एक बार फिर दुनिया के सामने शर्मसार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *