नगपुरा में हुआ विधानसभा स्तरीय सम्मेलन : मंत्री ताम्रध्वज साहू के हाथों सभी 450 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका हुई सम्मानित

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दुर्ग (ग्रामीण) विधानसभा क्षेत्र स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन समीपस्थ ग्राम नगपुरा में क्षेत्रीय विधायक गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य में संम्पन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी 450 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ की राजगीत अरपा पैरी के धार के साथ हुआ। यहां स्थानीय बच्चों व महिलाओ ने पारंपरिक वेशभूषा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। तो वहीं मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से आई गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं अन्न प्रसन्न का कार्यक्रम भी हुआ।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की ओर से नगपुरा सेक्टर की कार्यकर्ता तारा देशमुख अपनी मांगो को लेकर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिस पर गृहमंत्री ने कहा कि वे उनकी मांगों को पूरा समर्थन देते हैं और सभी मांगो को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और पूरा करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम को दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कभी मैं स्वयं 10 वर्षों तक आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता रही हूं, इसलिए मै जानती हूं कि आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर गांवो में गर्भवती महिलाओं और छोटे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य व संतुलित पोषण सहित बहुत सी जिम्मेदारियां होती है। जिसे वे पूरी जिम्मेदारी से निभाती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का हो रहे सम्मान के वाजिब हकदार है। इसलिए मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा हम सब की मंशा अनुरूप आज यह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

आयोजन के विषय में क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं बहनें हमारी सरकार की सबसे जरूरी, सबसे छोटी और सबसे नीचे की योजनाओं को क्रियान्वित करती है। गांव के बच्चों व महिलाओं का हर स्तर में शासन की योजनाओं को पहुचाती हैंऔर लाभ दिलाती है। हमने सोचा कि क्यों ना इन बहनों के लिए एक ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जाए जहा ऐसे माहौल में सभी का आपस में मिलना जुलना हो , सम्मेलन हो और इनकी सेवाओं के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन भी हो जाए इसी परिपेक्ष्य में इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ था।

इस आयोजन में जिला पंचायतअध्यक्ष शालनी रिवेंन्द्र यादव, विशेष अतिथि केश शिल्प बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष नंद कुमार सेन , कृषि मंडी बोर्ड सदस्य तारकेश्वर चन्द्राकर, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेंद्र साहू , सरपँच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर,बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष नंद कुमार सेन, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड, सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर, समाज सेवी हर्ष साहू, सहकारिता प्रकोष्ट अध्यक्ष रिवेंन्द्र यादव, जनपद सदस्य सरस्वती सेन, सरपंच ग्राम पंचायत नगपुरा भूपेन्द्र रिगरी, सेवा सहकारी समिति उतई दिवाकर गायकवाड, सेवा सहकारी समिति कुथरेल अध्यक्ष शिवनारायण दिल्लीवार, समिति कोड़िया अध्यक्ष भरत चंद्राकर, जनपद सदस्य रूपेश देशमुख, ज्ञानेश्वर विक्की मिश्रा जनपद पंचायत दुर्ग, ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि डा.पिलेश्वर साहू, नोहर साहू, बाबू लाल देशमुख, तारा शर्मा, सरपंच बोरई पदमा साहू, सरपंच तिरगा घसियाराम देशमुख, सरपंच रासमडा ममता साहू, सरपंच पीपरछेड़ी बालकिशन ठाकुर , सरपंच कोटनी मनोज साहू , सरपंच घुघसीडीह गोवर्धन बारले , सरपंच कोडिया तेजराम चंदेल , हिरा मणी देशमुख, जनपद सदस्य दीपिका चंद्राकर, भुनेश्वरी ठाकुर, प्रिति वैष्णव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नन्द कुमार साहू,केंद्रीय जेल संदर्शक भरत साहू, जनपद सदस्य अजय वैष्णव,जनपद सदस्य हेमकुमारी देशमुख, घसिया देशमुख कैलाश सिन्हा, ताम्रध्वज सिन्हा, नरेंद्र देशमुख, लोकेश बंजारे, किशोर यादव, गोपाल साहू सहित महिला बाल विकास के।परियोजना अधिकारी उषा झा, पर्यवेक्षक इंदु मिश्रा, शशि रैदास,प्रमिला वर्मा, कर्मचारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन दिल्ली से सम्मानित खिलेंद्र संजू यादव ने किया।