जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। समाज कल्याण विभाग द्वारा आड़ावाल में संचालित दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 387 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि दिव्यांगजनों में एक अद्भुत शक्ति होती है, जिससे वे ऐसे कार्य कर पाते हैं, जो दूसरों के लिए असंभव है।
उन्होंने प्रख्यात वैज्ञानिक स्टीफन हाकिंस का उदाहरण देते हुए कहा कि तंत्रिका तंत्र संबंधी रोग से ग्रसित हाॅकिंस केे भौतिक और सौरमंडल के ज्ञान से विश्व चकित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कई कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं, जिनमें रोजगार से लेकर विवाह तक के लिए सहायता प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि दिव्यांगजनों के उत्थान तथा सामान्य लोगों की तरह जीवन का सुख प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन सदैव कार्य कर रही है।
कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि राज्य सरकार का हमेशा प्रयास रहा है कि दिव्यांगजनों की समस्या को दूर करने के लिए सहायता की जा सके, जिससे वे भी सामान्य लोगों की तरह उन्नति की राह में आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि शारीरिक बाधाओं के बीच कई ऐसे उदाहरण हैं, जिन्होंने सफलता के शिखर को छुआ है। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के अन्य दिव्यांगजनों को भी शासन के इन प्रयासों की जानकारी प्रदान करें, जिससे वे भी इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
समाज कल्याण विभाग की उप संचालक वैशाली मरढ़वार ने बताया कि मई और जून में शिविर में लगाकर दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया गया था, कि उन्हें किन उपकरणों की आवश्यकता है। इस कार्य में युवोदय के स्वयंसेवकों ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया था। दिव्यांगजनों के आवश्यकता के सहायक उपकरण और कृत्रिम अंगों की जानकारी भारतीय अंग निर्माण निगम को दी गई थी। आज ग्रामीण विद्युतीकरण निगम फाउंडेशन के सहयोग से इस कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।