कोतवाली क्षेत्र से मासूम का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। आरोपी मासूम के पिता का परिचित ही निकला, आरोपी को बच्चीं भूत अंकल कह कर बुलाती थी। दरिंदगी करने के बाद हैवान ने बच्चीं को शहर से लगभग 17 किलोमीटर दूर ग्राम सेलूद में रात को लावारिस छोड़ दिया था। उसके आटो की डिक्की से बच्चीं के कपड़े भी पुलिस ने बरामद किए है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मासूम से हैवानियत के इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को जुर्म दर्ज किया था। कोतवाली क्षेत्र की साढ़े चार वर्ष की मासूम सोमवार की शाम घर के सामने से लापता हो गई थी। पीडि़त मासूम की मां चौका-बर्तन का काम करती है और पिता आटो चलाता है। पिता का परिचित सुपेला निवासी आटो चालक ओम प्रकाश कुर्रे (37 वर्ष) प्राय: उसके घर आता जाता था। जिसके चलते बच्चीं उसे पहचानतीं थी। घटना की शाम बच्चीं घर के बाहर खेल रही थी, इसीदौरान ओम प्रकाश वहां पहुंचा और उसे मिठाई खिलाकर अपने साथ आटो में बैठा लिया। जिसके बाद बच्ची को आटो से ग्राम सेलूद (उतई) ले गया और सूने स्थान पर उसके साथ हैवानियत की। जिसके बाद बच्ची को वहीं लावारिस छोड़ कर भाग गया। देर रात पुलिस वाहन 112 ने लावारिस घूमती इस बच्चीं को बरामद कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया था। जिसकी जानकारी मिलने पर रात में ही परिजन बच्चीं को लेकर घर आ गए। मंगलवार की सबेरे बच्चीं के नाजुक अंगों से खून बहता देख उसकी मां को संदेह हुआ। पूछताछ करने पर बच्चीं ने अपने साथ हुई हैवानियत की जानकारी दी।
पिता को शुरु से था संदेह
बच्चीं द्वारा पूछताछ में यह भी बताया कि उसके साथ भूत अंकल ने गंदा काम किया है। वहीं उसके पिता को भी ओमप्रकाश कुर्रे पर संदेह था। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने ओमप्रकाश को सुपेला से हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
आटो से मिले कपड़े
पुलिस को आरोपी के आटो क्र. सीजी 07-एजेड-8551 की तलाशी में बच्चीं के कपड़े भी बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ अपहरण व अनाचार के मामले में पाक्सों एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी में इनकीं रही भूमिका
मासूम के साथ हैवानियत करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में एसआई भुनेश्वर यादव, एएसआई आरएल वर्मा, देवदास भारती, शैलवर्मा, हेडकांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, आरक्षक खुर्रम बख्श, सुरेश ध्रुव, सुरेन्द्र साहू की मुख्य भूमिका रही।