विडियो : ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के बीच कुख्‍यात जेल में हुई आगजनी और गोलीबारी

नई दिल्ली। तेहरान की कुख्यात इविन जेल (Evin Prison) में शनिवार की रात जमकर हंगामा हुआ। जेल में आग लग गई और संघर्ष शुरू हो गया। महसा अमिनी की हिरासत में मौत के विरोध में यह आंदोलन अपने पांचवें सप्ताह में प्रवेश कर गया है। उत्तरी तेहरान में स्थित यह जेल राजनीतिक कैदियों के साथ दुर्व्यवहार के लिए बदनाम है और यहां पर विदेशी कैदियों को भी रखा जाता है। अमिनी की मौत पर प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए सैकड़ों लोगों को कथित तौर पर इस जेल में भेजा गया है।
ओस्लो स्थित ईरान ह्यूमन राइट्स द्वारा ट्विटर पर साझा वीडियो फुटेज में गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है और रात के दौरान आसमान में आग की लपटों और धुएं के गुबार को देखा जा सकता है।

प्रदर्शनों और पुलिस उल्‍लंघनों पर नजर रखने वाले 1500tasvir नाम के एक सोशल मीडिया चैनल  ने ट्विटर पर कहा, “एविन जेल में आग फैल रही है” और “विस्फोट सुना गया”। वीडियो में “तानाशाह की मौत” के नारे सुने जा सकते हैं। यह अमिनी की मौत के बाद भड़के एक महीने के विरोध प्रदर्शनों के मुख्य नारों में से एक है।

महिलाओं के लिए इस्लामी गणतंत्र के सख्त ड्रेस कोड के कथित उल्लंघन के आरोप में ईरान की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद कोमा में जाने के तीन दिन बाद 22 साल की अमिनी की 16 सितंबर को मौत हो गई थी।  

ईरान के सरकारी मीडिया ने एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि जेल में शनिवार की रात को झड़प हुई और “दंगाइयों” ने आग लगा दी थी। आईआरएनए समाचार एजेंसी ने कम से कम आठ घायलों की रिपोर्ट करते हुए कहा, “वर्तमान में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।”