दुर्ग की सड़कों की मरम्मत कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखेंगे नोडल अधिकारी : कलेक्टर ने दिए निर्देश

दुर्ग  (छत्तीसगढ़)। निकट भविष्य में जिले में कलेक्ट्रेट से लेकर ग्रामीण सचिवालय तक अधिकारी-कर्मचारी अपनी उपस्थिति बायोमीट्रिक अटेंडेंस के माध्यम से दर्ज कराएंगे। इस संबंध में तैयारियों के निर्देश कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि इससे अधिकारियों और कर्मचारियों की नियमित समय पर उपस्थिति की बेहतर जानकारी मिल पाएगी। कलेक्टर ने बैठक में सड़कों की मरम्मत का कार्य भी शीघ्रता से और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके लिए जिले भर में इस कार्य की मानिटरिंग के लिए अपर कलेक्टर पद्मिनी भोई को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा देखेंगी। साथ ही हर दस सड़क के पीछे इस कार्य के लिए राजस्व का एक अधिकारी नोडल आफिसर नियुक्त किया गया है। 

उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाय के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिले की सारी सड़कों पर बेहतर संधारण कार्य हो जाए। इसके साथ ही निगम क्षेत्रों में भी निगम अधिकारियों के साथ समन्वय कर यह कार्य पूरा कर लेने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर पद्मिनी भोई, अरविंद एक्का, नगर निगम भिलाई आयुक्त रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, दुर्ग आयुक्त लोकेश चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

गौठानों के लिए पैरादान हेतु प्रेरित करने चलाएं अभियान
कलेक्टर ने कहा कि गौठानों में चारे की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए प्राथमिकता के साथ पैरादान अभियान चलाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकें लेकर यह कार्य करें। लोगों को इस अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही गौठान की व्यवस्था भी बेहतर हो, इसके लिए विशेष ध्यान दें। गौठानों में पशुधन विकास विभाग की टीम लगातार मानिटरिंग करती रहें। गौवंश के स्वास्थ्य की विशेष निगरानी हो और कृत्रिम गर्भाधान आदि कार्य होता रहे।
तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर कार्यरत पटवारी स्थानांतरित होंगे-
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप तीन सालों से अधिक समय से एक ही स्थान पर कार्यरत पटवारियों की सूची तैयार करें और इनके स्थानांतरण की कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने सभी राजस्व प्रकरणों के तेजी से निपटारे के निर्देश दिये।
जनदर्शन के आवेदनों पर हुई कार्रवाई की सूचना रजिस्टर्ड डाक से भेजें
कलेक्टर ने कहा कि जनदर्शन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें आये प्रकरणों का शीघ्रता और गुणवत्तापूर्वक निपटारा करना है। निपटारे के बाद की गई कार्रवाई की सूचना आवेदक को रजिस्टर्ड पत्र द्वारा भेजी जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनदर्शन में आये आवेदनों के प्रभावी निराकरण की लगातार मानिटरिंग करते रहें।
मैदानों में खेल प्रशिक्षण की हो व्यवस्था
कलेक्टर ने कहा कि जिले में खेल की उपयोगी अधोसंरचना तैयार की गई है। इसके साथ ही खेल प्रशिक्षण की बेहतर व्यवस्था भी उपलब्ध करानी है। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर लें ताकि खेल प्रतिभाओं को निखारा जा सके।