परीक्षा देकर मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे छात्रों को बस ने मारी ठोकर, 3 छात्रों की मौत

धमधा (छत्तीसगढ़)। परीक्षा देकर वापस लौट रहे मोटर साइकिल सवार छात्रों को बस ने ठोकर मार दी। इस ठोकर से तीन छात्रों की मौत होने की खबर है। पुलिस ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर बस को अपने कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना का शिकार हुए सभी किशोर ग्राम देवरी के निवासी है।

दुर्घटना धमधा-बेमेतरा मार्ग पर घटित हुई। ग्राम देवरी निवासी छात्र कोमल साहू, चंद्रशेखर साहू, दीपक साहू धमधा के शासकीय स्कूल के छात्र है। तीनों मोटर साइकिल क्र. सीजी 07 ए डब्लू 8798 पर सवार होकर त्रिमासिक परीक्षा देने स्कूल आए थे। वापसी के दौरान नवागांव के समीप बेमेतरा से धमधा आ रही नवीन ट्रेव्हल की बस क्र. सीजी 07 ई 9909 ने मोटर साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। बस की ठोकर से तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें धमधा के शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां कोमल साहू (17 वर्ष) तथा चंद्रशेखर साहू की मौत हो गई। वहीं दीपक साहू (17 वर्ष) को उपचार के लिए दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया। आरोपी बस चालक दुर्ग गयानगर निवासी मुकेश साहू (33 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।