बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। रेलवे ने चार ट्रेनों को 30 सितंबर को कैंसिल कर दिया है। इस बार चौथी लाइन कनेक्टिविटी के काम चलते रेलवे को रैक नहीं मिलने के कारण गाड़ियों को रद्द किया गया है। आजाद हिंद, साउथ बिहार और शालीमार एक्सप्रेस बंद रहेगी।
रेलवे प्रशासन की ओर से अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़ –झारसुगुड़ा सेक्शन चौथी लाइन का कार्य एवं ईब स्टेशन को चौथी लाइन से कनेक्टिविटी करने का काम किया जा रहा है। यह काम 30 सितंबर तक चलेगा। इसकी वजह से रैक का अभाव है। लिहाजा, रेलवे ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों को 30 सितंबर को कैंसिल कर दिया है।
रद्द होने वाली गाड़ियां
पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
राजेन्द्रनगर से चलने वाली 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
एलटीटी से चलने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।