नान घोटाला, ईओडब्लू की दुर्ग, कांकेर में दबिश

नान घोटाला मामले में ईओडब्लू की टीम द्वारा दुर्ग में दबिश दी गई है। टीम ने नान के तत्कालीन आई टी सेल पर्यवेक्षक चिंतामणि चन्द्राकर के निवास पर छापा मारा। इसके अलावा चिंतामणी के ससुर के निवास में भी जांच कार्रवाई की जा रही है

दुर्ग (छत्तीसगढ़) । सोमवार को ईओडब्लू की टीम ने चिंतामणी चंद्राकर व उनके ससुर के निवास दबिश दी गई। आदर्श नगर स्थित निवास पर पहुंचने पर टीम ने किसी की भी आवाजाही पर रोक लगा दी। दल में दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी शामिल है। इसके अलावा चंद्राकर के बेंगलूर निवासी पुत्र  व कांकेर के निवास की जांच किए जाने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले की भी पडताल कर रहे है। चिंतामणि चंद्रकार वर्तमान में उप लेखाधिकारी,छत्तीशगढ़ स्टेट सिविल सप्लाइज कारपोरेशन कांकेर में पदस्थ है।