महासमुंद ज़िला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आज गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन की होगी निःशुल्क जाँच

महासमुंद (छत्तीसगढ़)। शुक्रवार 16 सितम्बर को ज़िले के  ज़िला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जाँच की जाएँगी। जाँच निःशुल्क होगी। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने बीते बुधवार को  समय सीमा की बैठक में हीमोग्लोबिन जाँच के निर्देश दिए थे। उन्होंने ज़िले के सभी गर्भवती महिलाओं व उनके परिजनों से अपील की कि वे हीमोग्लोबिन की जाँच अवश्य करवायें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर.बंजारे ने  पत्र जारी कर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच कर उपचार कराने के लिए कहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बंजारे ने बताया कि लगभग 25000  गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन जाँच का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि अगले शुक्रवार 23 सितम्बर को 0से 5 वर्ष तक के बच्चों और शुक्रवार 30 सितम्बर को 11 से 19 वर्ष तक की बालिकाओं व किशोरियों के  हीमोग्लोबिन जाँच  की जाएगी। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को आहार से संबंधित जानकारी दी गई।इसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, महिला बाल विकास का सहयोग लिया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर.बंजारे ने  ज़िले की गर्भवती महिलाओं से अपील की है कि अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर हीमोग्लोबिन की जाँच करवायें। उन्होंने कहा कि हीमोग्लोबिन एक प्रकार का प्रोटीन है जो लाल रक्त कोशिकाओं में पाया जाता है। हीमोग्लोबिन में कमी होने के कारण शरीर में खून की मात्रा घट जाती है। खून की मात्रा घटने पर एनीमिया का खतरा बढ़ जाता है। कुछ मामलों में एनीमिया जानलेवा भी साबित हो सकता है।