कस्टमर्स पर मेहरबान बैंक आफ महाराष्ट्र का एटीएम, 10,000 की जगह निकलने लगें 10,400 रुपये

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र का एटीएम अचानक ग्राहकों पर मेहरबान हो गया। एटीम 10,000 की निकासी करने वाले ग्राहकों को 10,400 रुपये का भुगतान करने लगा। जिसकी जानकारी होते ही एटीएम में ग्राहकों की लाइन लग गई और जल्दी-जल्दी रकम निकासी को दौर प्रारंभ हो गया। बैंक शाखा प्रबंधक के अनुसार किसी तकनीकी खराबी की कारण यह स्थिति बनी है। जिसे ठीक कराया जा रहा है।

यह वाक्या आज गुरुवार की शाम शहर की स्टेशन रोड स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र की शाखा के पास हुआ। एक ग्राहक शाखा के समीप स्थित एटीएम मशीन से 10 हजार रुपए की नगदी निकासी करने पहुंचा था। जहां रकम निकासी पर 10 हजार 400 रुपए की नगदी निकली। जिसमें 500-500 रुपए के 20 नोट और 200-200 रुपए के दो नोट शामिल थे। ग्राहक द्वारा पुनः 10 हजार रुपए निकालने पर फिर से 10 हजार 400 रुपए रकम की निकासी हुई। जिसके बाद यह खबर तेजी से फैल गई और एटीएम पर निकासी के लिए लंबी लाइन लग गई। दिलचस्प यह है कि अधिक रकम की निकासी सिर्फ 10 हजार रुपए निकाले जाने पर ही हो रही थी। 10 हजार रुपए से कम नगदी निकालने पर निर्धारित नगद रकम ही निकल रही थी।
इसी बीच यह जानकारी बैंक मैनेजर तक पहुंच गई और एटीम मशीन को बंद करा कर उसे अपने नियंत्रण में ले लिया गया। बैंक मैनेजर के अनुसार मशीन में तकनीकी खराबी की जांच कराई जा रही है। जिसे जल्द सुधार कर पुनः प्रारंभ किया जाएगा। मैनेजर के अनुसार लगभग 10 ग्राहकों के पास अधिक नगदी रकम की निकासी हुई है। जिसकी रिकवरी के लिए ग्राहकों की पहचान की जा रही है।