रायपुर (छत्तीसगढ़)। 10 सितंबर से शुरू हो रहे रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले रायपुर के स्टेडियम में भी होने हैं। इस बार रायपुर के मैदान में सचिन-सहवाग वाली जोड़ी नजर नहीं आएगी। इंडिया लेजेंड्स टीम की घोषणा हो चुकी है। इसमें सहवाग का नाम नहीं है। इस बार टीम में कुछ दिन पहले सन्यास लेने वाले राहुल शर्मा को मौका दिया गया है।
पिछले साल हुए इस सीरीज के सभी मैच रायपुर में हुए थे। तब दशकों बाद मैदान में सचिन-सहवाग की ओपनर जोड़ी देखने को मिली थी। इस बार 1 अक्टूबर को इस सीरीज का फाइनल मुकाबला रायपुर में होगा। इससे पहले दो सेमीफाइनल भी रायपुर के ग्राउंड में खेले जा सकते हैं।
इस क्रिकेट सीरीज को सड़क सुरक्षा के सामाजिक संदेश देने के मकसद से सुनील गावस्कर की कंपनी आयोजित करती है। इसमें बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रिका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के पुराने खिलाड़ी मैच खेलते हैं। पिछली बार टूर्नामेंट में ब्रायन लारा, तिलकरत्ने दिलशान जैसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर खेलते दिखे थे।
टीम में सचिन तेंदुलकर के अलावा, युवराज सिंह, इरफान पठान, युसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, रजेश पवार और राहुल शर्मा को शामिल किया है।