उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में एक विक्षोभ बन गया है। विछोभ 6 अगस्त को प्रात: साढ़े आठ बजे बालासोर (ओडिशा) के लगभग 160 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और दीघा (पश्चिम बंगाल) के तकरीबन 130 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में केन्द्रित हो गया। जिससे देश के कई प्रदेशों में सामान्य से भारी वर्षा होने की संभावना है।
नई दिल्ली। उपग्रह से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर बने विक्षोभ के अगले 24 घंटों के दौरान तीव्र रूप लेने की संभावना है। जिसके अगले 48 घंटों के दौरान इसके ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढऩे की प्रबल संभावना है। जिससे छत्तीसगढ़ के दक्षिण में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है। ओडिशा में 6 और 7 अगस्त को ज्यादातर स्थानों पर हल्की से लेकर सामान्य वर्षा होगी, जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होगी। कुछ स्थानों पर तेज वर्षा होने की संभावना है। इसी अवधि के दौरान 6 और 7 अगस्त के दौरान पश्चिम बंगाल और झारखंड में अधिकतर स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा और गांगेय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 7 और 8 अगस्त को मध्य प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसी तरह कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा होने की प्रबल संभावना है।
तेज हवा चलने की चेतावनी
अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के तटों के साथ-साथ इससे दूर तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिसकी गति बढ़कर पहले 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे और फिर बाद में 65 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाने की प्रबल संभावना है। 7 अगस्त को ओडिशा के अंदरूनी क्षेत्रों, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों और झारखंड में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिसकी गति बढ़कर पहले 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे और फिर बाद में 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाने की प्रबल संभावना है।
समुद्री हालात
6 व 7 अगस्त को ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों पर एवं उससे दूर बंगाल की खाड़ी के उत्?तर में समुद्र की ऊंची-ऊंची लहरें उठने की संभावना है। इसी तरह अगले 24 घंटों के दौरान निकटवर्ती बंगाल की खाड़ी के मध्य क्षेत्र में भी समुद्र की ऊंची-ऊंची लहरें उठने की संभावना है।
मछुआरों को चेतावनी
मौसम विभाग द्वारा मछुआरों के लिए चेतावनी भी जारी की गई है। मछुआरों को अगले 48 घंटों के दौरान ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल के तटों के साथ-साथ उनसे दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में न जाने की सलाह दी गई है।