धमधा विकासखंड के ग्राम माटरा में कोशिश एक पहल संस्था के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय संस्कार शिविर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था सदस्यों के साथ स्कूली बच्चों ने अपने अपने नाम से पौधरोपण कर उनके संरक्षम का संकल्प लिया।
दुर्ग, (छत्तीसगढ़)। कार्यक्रम में बतौर सहयोगी आर्यावर्त पर्यावरण संरक्षण संस्थान के भावेश चावड़ा ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन दाता होते हैं जो हमारे वातावरण को संतुलित रखने का कार्य करते हैं। आज हम सभी को वृक्षारोपण का जो सुअवसर मिला है यह किसी सौभाग्य से कम नहीं है। वृक्ष हमारे पुत्र के समान होते हैं इसीलिए इनकी देखभाल और रख रखाव भी हमारी जिम्मेदारी बनती है। इस अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य गीता सिंग ने कहा कि वृक्ष लगाने से मन में जो आंतरिक खुशी की अनुभूति होती है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती। संस्था के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के फलदार पौंधो का रोपण किया गया। कोशिश के इस आयोजन में 95 शिििवरार्थियों के साथ संस्था अध्यक्ष महेश नायडू, अजय साहू, हिमांचल मिश्रा, मनीष सिंह, कुलदीप सिंह, नारायण साहू, देवशरण साहू, ग्राम सरपंच दुर्गाराम साहू, लवलेश साहू, प्रशांत पाण्डेय, नोहर लाल आदि की विशेष भूमिका रही।