मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ धीवर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की

रायपुर,मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज शाम यहां राजधानी स्थित उनके निवास कार्यलय में छत्तीसगढ़ धीवर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा रायपुर के तत्वाधान में 31 जुलाई को रायपुर में आयोजित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में समाज के पदाधिकारी सर्वश्री राजेन्द्र, सुरेश कुमार धीवर, डॉ. रामलाल, बसंत निषाद तथा मंगलू आदि शामिल थे।