दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन में दुर्ग जिले के पहले प्री प्राइमरी कक्षा संचालन का शुभारंभ किया। स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा दूसरी की छात्रा चंद्रकला ने गुलाब देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया। स्वामी आत्मानंद स्कूल पाटन में प्री प्राइमरी कक्षाओं के शुभारंभ और शिक्षकों से भेंट वार्ता कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूल के मुख्य मंच पहुंचे और स्कूली बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाई। इस मौके पर वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर भी मौजूद थे।
स्वामी आत्मानंद स्कूल पाटन में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्कूली बच्चों से रूबरू हुए। इस दौरान 9वीं के छात्र शैलेंद्र देवांगन ने मुख्यमंत्री से पूछा कि ’जब आप स्टूडेंट थे, तो आपके टीचर आपसे कैसा ट्रीट करते थे?’ इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने अपने स्कूली जीवन को याद करते हुए कहा कि शिक्षक आपसे अनुशासन चाहते हैं। आप समय से स्कूल पहुंचें। आप शिक्षकों के निर्देशों का पालन करें। कक्षा में बैठे रहने के दौरान आपका पूरा फोकस पढ़ाई पर होना चाहिए। कोर्स से संबंधित जो भी चीजें आपको समझ न आ रही हों, आप शिक्षकों से अपनी जिज्ञासा पूछें। आप अनुशासित होंगे, खेल और स्कूल की अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेंगे तो शिक्षक आपको पसंद करेंगे। शिक्षकों के सामने अपनी गलती को छुपाने का प्रयास न करें। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके समय पर्याप्त शिक्षक नहीं होते थे। उन्होंने कहा अब तो स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों के साथ अन्य संसाधन भी हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कक्षा आठवीं की छात्रा विनाक्षी सिंह ने जानना चाहा कि “स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने के पीछे उनका लक्ष्य क्या था?” मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद के बारे में बच्चों से पूछा। फिर बच्चों को स्वामी आत्मानंद की प्रतिभा और कार्यों के बारे में बताया।
बता दें कि स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल पाटन के परिसर में अंग्रेजी माध्यम के साथ हिंदी माध्यम स्कूल भी संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में यहां इंग्लिश मीडियम में कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक 494 विद्यार्थी और हिंदी माध्यम में कक्षा नवमीं से बारहवीं 349 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। अब यहां शैक्षणिक सत्र 2022-23 से इंग्लिश मीडियम में प्री प्राइमरी की कक्षाएं भी शुरू की जा रही हैं। दुर्ग जिले का यह पहला स्वामी आत्मानंद स्कूल होगा, जहां प्री प्राइमरी की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। KG-1 और KG-2 के लिए 20-20 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है।