दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर पालिका परिषद जामुल के वार्ड क्र. 20 में शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड के दामाद पारा में लगभग 120 परिवार ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर स्थायी व अस्थायी मकान निर्माण कर लिया था। जिसके तहत वार्ड क्र. 20 दामाद पारा में आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार ब्रिजेश क्षत्रीयए अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा के मार्गदर्शन में संबंधित अधिकारियों ने कार्रवाई की। कार्रवाई के पूर्व कब्जाधारी को नोटिस भी दिया गया था। तय तिथि के पश्चात इस कार्रवाई में काबिज 25 एकड़ शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त किया गया। सीएमओं ने जानकारी दिया कि इस प्रकार के कृत्य करने वालों के ऊपर बेदखल करने के बाद थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवायी जायेगी। अतिक्रमण पर कार्यवाही के दौरान अहिवारा नायब तहसीलदार अजीत चौबे एवं नायब तहसीलदार चंद्राकर तथा सीएसपी पटेल, जामुल टीआई गौरव पाण्डे, पुलिस बल के सदस्य भारी संख्या में एवं सीएमओ राजेन्द्र नायक, सहायक अभियंता दिनेश नेताम, उपअभियंता एके लोहिया, राजस्व निरीक्षक हरिश साहू एवं नगर पालिका का तोडूदस्ता उपस्थित थे।
