जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाएं की जा रही बेहतर, नागरिक इसका लाभ लें : जीवनदीप समिति

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत मरीजों के बेहतर इलाज के साथ उन्हें जांच व दवाईयों की सुविधा भी निःशुल्क मुहैया कराई जाएगी। यह दावा जीवनदीप समिति के पत्रकारों ने आज पत्रवार्ता में किया है।

पत्रवार्ता में सीएमएचओ डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. बालकिशोर के साथ समिति के सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि समिति के प्रयासों से अब मरीजों को ओपीडी व जांच की सुविधा निःशुल्क मिलेगी। इसके लिए मरीज को अपने साथ राशन कार्ड व आधार कार्ड लेकर आना होगा। इसके साथ ही जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी जिला अस्पताल से उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि ओपीडी व अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ समय पर मौके पर मौजूद रहे, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में डायलिसिस की व्यवस्था भी निःशुल्क है। वर्तमान में डायलिसिस के लिए 2 पाजिटिव्ह व 3 निगेटिव मशीनें संचालित है। सदस्यों ने बताया कि मरीजों को लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस की भी निःशुल्क व्यवस्था जिला अस्पताल के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रहीं है। ओपीडी सवेरे 9.00 बजे से 1 बजे तक तथा शाम 4.00 बजे से 6.00 तक संचालित की जा रही है। साथ ही आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे सातों दिन संचालित है। समिति के सदस्यों ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही इन सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की है।