दुर्ग (छत्तीसगढ़)। महिला मंडल कसार समाज के तत्वावधान में विजय नगर स्थित कसार भवन में जसगीत एवम गरबा का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की महिलाओं ने बंगाली साड़ी की थीम पर बंगाली साड़ी पहनकर सजकर गरबा डांस किया। समाज की लड़कियों ने भी उत्कृष्ट पारम्परिक वेशभूषा पहनकर उत्कृष्ट गरबा के अलग अलग ढंग से स्टेप कर कार्यक्रम को बहुत ही मनमोहक बनाया गया।
कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष महिला मंडल पारुल विजय कसार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कार्यकारणी सद्स्य ज्योति लाखे, सपना कसार , संगीता साठिया, सुनीता कसार नीता ताम्रकार , सीमा कसार ,रीना मेहता , रश्मि कसार,प्रेमलता कसार सहित अन्य समाज की महिलाएं विशेष रूप से शामिल हुई।कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष पारुल कसार द्वारा सभी सदस्यों का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

