
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के द्वारा 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विधिक जागरूकता हेतु विशेष अभियान का शुभारंभ 2 अक्टूबर को किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिला न्यायालय परिसर दुर्ग से विधिक जागरूकता रैली प्रातः 10.30 बजे प्रारंभ की गई।
रैली को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक विधिक योजनाओं एवं कानूनी जानकारी पहुचाएं जाने के संबंध में ग्रामीण स्तर पर लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किये जाने पर बल दिया। ग्रामीण स्तर पर महिलाओं पे हो रहे अत्याचार को रोकने हेतू घरेलु हिंसा संबंधी कानूनों का प्रचार-प्रसार, आनलाईन ठगी की रोकथाम, नशे का दूष्प्रभाव के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया।
आज आयोजित विधिक जागरूकता रैली के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण, परिवार न्यायालय के न्याायाधीशगण, श्रम न्यायालय के न्यायाधीश, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष/सचिव पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, तृतीय श्रेणी न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, पैरालीगल वालिन्टियर्स, पैनल अधिवक्ता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित थे। जागरूकता रैली में 37 बटालियन सीनियर विंग के एन.सी.सी. के लगभग 250 कैडेट्स, पैरालीगल वालिन्टियर्स, पैनल अधिवक्ता सम्मिलित हुए। पैन इंडिया आउटरीच के कार्यक्रम के तहत् आयोजित रैली में कुल 6700 लोग लाभान्वित हुए।
हेल्प डेस्क सेंटर स्थापित
जिला न्यायालय परिसर में उपस्थित होने वाले पक्षकार एवं अन्य लोगों को निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु ’’हेल्प डैक्स सेंटर’’ का शुभारंभ कुटुंब न्यायालय प्रधान न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह चावला द्वारा किया गया। जो न्यायालयीन समय पर निःशुल्क विधिक सलाह दिये जाने हेतु लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगी।
किया गया 12 टीमों का गठन
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इण्डिया आउटरिच कार्यक्रम के तहत दुर्ग जिले के ग्रामीण स्थल एवं शहरी स्थल में विशेष विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किये जाने के लिए 12 विशेष टीमों का गठन किया गया है । विशेष टीम में पैनल अधिवक्ता, पैरालीगल वालिन्टियर्स ,विधि विद्यार्थी को सम्मिलित किया गया है तथा ग्रामीण स्तर पर कार्यरत आंगनबांडी कार्यकर्ताओं को भी टीम में शामिल किया गया है। ग्रामीण स्तर पर विशेष विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन के संबंध में जिला पंचायत दुर्ग द्वारा चिन्हांकित ग्रामीण स्थल पर आज 06 जागरूकता वाहन 12 टीमों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
केंद्रीय जेल में लगाया गया शिविर
गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अनुक्रम में राजेश श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर केंद्रीय जेल दुर्ग में विचाराधीन बंदियों एवं सजायाफ्ता बंदियों के लिये विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संतोष कुमार ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दुर्ग एवं राहुल शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों के विधिक अधिकार के संबंध में जानकारी देकर 150 बंदियो को लाभान्वित किया गया।
सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे शिविर
अभियान के तहत् जागरूकता शिविर ग्राम स्थल में स्थित ग्राम पंचायत के अतिरिक्त शहरी स्थल के रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मॉल ,वैक्सीनेशन सेंटर , शैक्षणिक संस्थान, में आयोजित किये जाएंगे। जिसमें जनमानस को विभिन्न कानूनी विषयों की जानकारी के साथ-साथ निःशुल्क विधिक सहायता योजना , पीडित क्षतिपूर्ति योजना, हमर अंगना स्कीम, लोक अदालत, स्थायी लोक अदालत जनोपयोगी सेवा, टोल फ्री नंबर 15100, यूट्यूब चैनल जनचेतना का प्रचार प्रसार किया जायेगा।

