दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। कोरोना संक्रमण के कारण अकाल मौत का ग्रास का बने मरीजों के परिजनों को दी जाने वाली राहत राशि में कटौती किए जाने पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जाहिर की है। इस मुद्दे को लेकर आप के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और राहत राशि को बढाएं जाने की मांग केंद्र सरकार से की है। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने आप नेता मेहरबान सिंह व ओमकार नाथ ताम्रकार के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया। जिसमें मृत मरीजों को सम्मानजनक राहत राशि प्रदान किए जाने की मांग की गई है।
आप नेताओं ने आरोप लगाया कि पूर्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत पर सरकार द्वारा 4 लाख रुपए की राहत राशि उनके परिजनों को प्रदान की जा रही थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार कोरोना प्रभावित हर परिवार को सहायता राशि प्रदान किए जाने का निर्देश दिया गया है। जिस पर केंद्र सरकार ने इस राशि में कटौती कर इस राशि को महज 50 हजार रूपए कर दिया गया है। यह दुखी व पीड़ित परिवार के प्रति घिनौना मजाक है। उन्होंने राहत राशि में वृद्धि नहीं किए जाने पर आंदोलन का विस्तार किए जाने की चेतावनी दी है।