दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। शहर के नागरिकों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बनाए जा रहे अंडर ब्रिज निर्माण में हो रही लेटलतीफ पर सांसद विजय बघेल ने नाराजगी जाहिर की है। क्षेत्र के नागरिकों की शिकायत पर सासंद ने रेलवे तथा निगम के अधिकारियों के साथ मौका मुआयना कर निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने इस लेटलतीफी के लिए सरकार के नुमाइंदों की अनदेखी व लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।
सांसद विजय बघेल ने कहा कि दुर्ग शहर के रायपुर नाका व सिकोला भाठा रेलवे क्रासिंग पर से गुजरने वालों की सुविधा के मद्देनजर वर्ष 2018 में इन अंडर ब्रिज को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई थी। जिसके बाद राज्य व शहर की सरकार में सत्ता परिवर्तन हो गया। उन्होंने कहा कि हालांकि कोरोना संक्रमण काल से काम काफी प्रभावित हुआ, लेकिन शेष अवधि में निर्माण कार्य को पूरा कराया जा सकता था। राज्य व शहर सरकार की उदासीनता ने कारण यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाए और अब अंडर ब्रिज के लिए खोदे गए गड्ढों में बरसात का पानी भरने से नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बनने के साथ जानलेवा बन गए है। पानी के भराव से क्षेत्र में संक्रमण फैलने की संभावना बन गई है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल कार्य प्रारंभ करने एवं सिकोला भाठा पटरीपार के लिए वैकल्पिक रास्ता देने के निर्देश दिए। इस दौरान ब्रिज कारपोरेशन, रेलवे और निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। साथ ही वार्ड पार्षद शिवेंद्र परिहार, नरेश तेजवानी, अरुण सिंह, मीना सिंह के साथ अलका बाघमार, मनोज अग्रवाल, मदन वढाई, मनमोहन शर्मा, अमजद अली, अमर भाई, गोलू पांडे, उमेश यादव, गिरी राव राम रतनानी प्रभावित क्षेत्र वासियों के साथ मौके पर उपस्थित थे।