एससी-एसटी छात्रावास बंद होने से छात्र हो रहे परेशान, जल्द संचालित किए जाने की मांग

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। कोविड संक्रमण काल से बंद एससी-एसटी छात्रावासों को खोले जाने की मांग उठने लगी है। इस मांग को लेकर अनुसूचित जनजाति छात्र संगठन के बेनर तले आज प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर जिले के छात्रावासों को जल्द संचालित किए जाने और लंबित छात्रवृत्ति के प्रकरणों का जल्द निराकरण किए जाने की मांग की है।

संगठन के जिला अध्यक्ष लेविश कुमार देवांगन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जिले के प्रायः सभी छात्रावास लंबे समय से बंद है। वर्तमान में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। जिसके चलते अधिकांश गतिविधियों के साथ शैक्षणिक गतिविधियां भी प्रारंभ हो गई है। स्कूल कालेज भी प्रारंभ हो गए हैं। लेकिन छात्रावास बंद है। इस स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को किराए पर रुम लेकर रहना पड़ रहा है। कोरोना के कारण वैसे भी सभी परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब है। इसके बाद छात्रों को किराए पर रूम लेकर रहना काफी भारी पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से जिले के सभी छात्रावासों को पुनः संचालित कर कमजोर वर्ग के छात्रों को राहत प्रदान करने की मांग की है।