दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला व पुलिस प्रशासन की पहल पर रायपुर दुर्ग मार्ग पर लगने वाले जाम पर आहुत बैठक बेनतीजा रही। बैठक में इस मार्ग पर जाम की स्थिति से कैसे निजात पाया जाए इस पर किसी प्रकार का निराकरण किया जाए इस पर निर्णय नहीं लिया जा सका। अंततः पुलिस प्रशासन द्वारा रायपुर से दुर्ग आने अथवा जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग किए जाने की अपील की गई। सुविधा के लिए रोड मैप भी जारी किया गया है।
बता दें कि दुर्ग से चरोदा कुम्हारी होते हुए रायपुर जाने वाले मार्ग पर दो वर्ष से अधिक समय से फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इसके लिए सर्विस रोड की व्यवस्था की गई है, लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा सर्विस रोड के रखरखाव में अनदेखी के कारण इनकी हालत खस्ता हो गई है। वही बरसात के मौसम में यह मार्ग जानलेवा बन गया है। बरसात का पानी भरने के जगह जगह गड्ढे होने से खासतौर से कुम्हारी फ्लाई ओवर ब्रिज के पास घंटों जाम की स्थिति बन रही है। इस समस्या ने निजात के लिए पुलिस विभाग की पहल पर नेशनल हाइवे के अधिकारियों, निर्माण एजेंसी, संबधित नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में आहुत की गई। जिसमें निर्माण एजेंसी तथा नेशनल हाइवे के अधिकारियों ने जाम की स्थिति से निपटने ठोस कार्रवाई करने में असमर्थता जाहिर की। जिस पर पुलिस प्रशासन ने जाम के दबाव कम करने रायपुर से आने व जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दिए जाने कि निर्णय लिया गया।
भिलाई एवं दुर्ग के नागरिकों को नेवई, उतई, फुंडा मार्ग से रायपुर जाने की सलाह दी जा रही है।
देखिए पुलिस द्वारा जारी किए वैकल्पिक मार्गों का मैप…