दुर्ग (छत्तीसगढ़)। तालाब पार को पाट कर घर बनाने के प्रयास के खिलाफ दुर्ग निगम प्रशासन द्वारा आज बेदखली की कार्रवाई की गई। इस दौरान निर्माण कर्ताओं द्वारा कब्जा को स्वयं हटाने का वादा किए जाने के बाद कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया। कार्रवाई में निगम प्रशासन के अतिक्रमण दस्ते के साथ नायब तहसीलदार व पुलिस बल मौजूद रहा।
निगम प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई लुचकी पारा वार्ड अंतर्गत हरनाबांधा तालाब पार पर की गई। यहां तालाब पार को पाट कर मो.गुलशन और काशीनाथ सांवत द्वारा बिना अनुमति निर्माण कार्य कर अवैध कब्जा किया जा रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर निगम प्रशासन द्वारा संबंधितों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्माण कार्य जारी रहा। जिस पर आज निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर निगम का अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंचा। बेदखली की कार्रवाई प्रारंभ होते ही कब्जाधारियों ने बेजा कब्जा को खुद हटाने का आवेदन निम अधिकारियों को दिया। जिसके बाद उन्हें एक माह की मोहलत प्रदान करते हुए बेदखली कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया।
कार्रवाही नायाब तहसीलदार सतेन्द्र शुक्ला व निगम भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी के मार्गदर्शन और सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान के नेतृत्व में कई गई। इस दौरान भवन निरीक्षक विनोद माझी, प्रभारी बाजार अधिकारी शिव शर्मा के अलावा टीम मौजद थी।