भिलाई नगर (छत्तीसगढ़)। भिलाई निगम क्षेत्र में कल दिनांक 17 अगस्त को वैक्सीन का केवल दूसरा डोज ही लगाया जाएगा। इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा 5 वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए गए है। जिनमें 18 वर्ष से अधिक आयु वाले हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। भिलाई निगम प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 3 यूपीएचसी कोसानगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड क्रमांक 12 सुपेला नेहरू भवन, वार्ड क्रमांक 28 मंगल बाजार छावनी, वार्ड क्रमांक 29 पीएचसी बापू नगर एवं वार्ड क्रमांक 32 पीएचसी खुर्सीपार में कोवैक्सीन के दूसरे डोज का टीकाकरण किया जाएगा।
