कोरोना की दूसरी लहर में 27 अधिवक्ताओं ने गंवाई जान, दिवंगत साथियों को दी गई श्रद्धांजलि

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले अधिवक्ताओं को आज अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में शामिल अधिवक्ताओं व न्यायधीशों ने उनका स्मरण कर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही दिवंगत अधिवक्ताओं के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्णय भी लिया गया। बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में दुर्ग न्यायालय में अपनी सेवाएं दे रहे 27 अधिवक्ता अकाल मृत्यु का ग्रास बन गए थे।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश नरेंद्र सिंह चावला, कुटुंब न्यायालय न्यायाधीश रिजवान खान, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गुलाब पटेल, सचिव रविशंकर सिंह, उपाध्यक्ष पूजा मोंगरी, अधिवक्ता संतोष देवांगन, राजकुमार तिवारी, संतोष वर्मा, आशीष सूर्यवंशी, विजय कसार, गौरी चक्रवर्ती, लोक अभियोजक बालमुकुंद चंद्राकर, विशेष लोक अभियोजक कमल किशोर वर्मा, छन्नू साहू सहित न्यायायिक अधिकारी, कर्मचारी व अधिवक्ता गण विशेष रुप से उपस्थित रहे।