रासायनिक खाद की कमी से किसान परेशान, कांग्रेस ने दिया धरना, पीएम मोदी को भेजा ज्ञापन

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। छत्तीसगढ़ में रसायनिक खाद की कमी से किसानों को रही परेशानी के मुद्दे पर प्रदेश में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को प्रदेश भर में धरना देकर खाद की कमी के लिए केंद्र शासित मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया और कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश संगठन के आव्हान पर दुर्ग में जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गया पटेल व विधायक अरुण वोरा के संयुक्त नेतृत्व में धरना दिया गया। धरना के दौरान वक्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार को जमकर कोसा और किसानों के विकास में बाधक बताया। धरना प्रदर्शन के बाद कलेक्टर को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि मांग के बावजूद छत्तीसगढ़ को पर्याप्त मात्रा में रसायनिक खाद केंद सरकार उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। अब तक जरूरत के हिसाब से महज 45 फीसदी खाद ही उपलब्ध कराई गई है। जिसके कारण राज्य में किसान रसायनिक खाद की किल्लत का सामना कर रहे हैं। जिसका असर उनके खेती कार्य पर भी पड रहा है। बताया गया कि राज्य सरकार ने खरीफ सीजन 2021 के लिए 11.75 लाख मिट्रिक टन रसायनिक खाद की मांग की गई थी। जिस पर केंद्र से 7 जुलाई तक महज 5.26 लाख मीट्रिक टन खाद ही उपलब्ध कराई गई है। वहीं रसायनिक खाद निर्माता कंपनियों द्वारा भी मांग के विरुद्ध काफी कम मात्रा में खाद राज्य को मुहैया कराई है। ज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करने बजाए उदार हृदय से सहयोग करने की अपील की गई है। साथ ही राज्य के किसानों के हित को देखते हुए रसायनिक खाद की आपूर्ति जल्द कराने निर्देश जारी करने की मांग की गई है। धरना प्रदर्शन में अलताफ अहमद, देवेश मिश्रा, राजकुमार पाली, परमजीत सिंह भुई, संजय धनकर, शिवाकांत तिवारी, महिप सिंह भूपाल, नासिर खोखर, राहुल अग्रवाल आदि सहित संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।