मोहर्रम पर निकलेगा मातमी जुलूस, 20 लोग हो सकेंगे शामिल, डीजे अखाड़े पर रहेगा प्रतिबंध

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मुस्लिम समुदाय द्वारा मोहर्रम पर जुलूस और ताजिया को निकाले जाने पर आज शाम महत्वपूर्ण बैठक हुई। प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दुर्ग भिलाई की अखाड़ा कमेटियों के साथ यह बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में अधिकारियों ने कमेटियों को कोरोना संक्रमण के चलते शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई। बताया गया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में निकाले जाने वाले जुलूस में अधिकतम 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगें और डीजे व अखाड़ा पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

बता दें कि इस वर्ष मोहर्रम पर मुस्लिम समुदाय द्वारा 10 अगस्त से 19 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 19 अगस्त को दुर्ग-भिलाई में निकाले ताजिया निकाले जाएंगे। कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए प्रशासन ने एतिहायतन इस बैठक का आयोजन किया था। जिसमें मौजूद कमेटियों के पदाधिकारियों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत कराया गया। बैठक में एडीएम नुपूर राशि पन्ना, एएसपी सिटी संजय कुमार ध्रुव, विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने दुर्ग-भिलाई की अखाड़ा कमेटियों के पदाधिकारियों से ताजियां निकालने के मार्ग, ताजिया निकालने का समय की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया ताजियां, अखाड़ा के साथ रहने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 20 व्यक्ति तक ही निर्धारित की गई है। ताजिया के दौरान डीजे एंव अखाडा पूर्णतः प्रतिबंध रखे जाने की जानकारी दी गई।
बैठक में एसडीएम विनय पोयाम, डीएसपी ट्रेफिक गुरजीत सिंह, तथा सभी थाना के प्रभारी अधिकारी भी मौजूद रहे।