दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। खाद्य विभाग में व्याप्त भर्राशाही के खिलाफ हिंदू युवा मंच ने मोर्चा खोल दिया है। मंच कार्यकर्ताओं ने विभाग के अधिकारियों पर आपसी सांठगांठ कर राशन दुकानों और होटलों में बरती जा रही अनियमितताओं को संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाया है। मंच ने अनियमितताओं के खिलाफ जल्द नियमित कार्रवाई नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
हिंदू युवा मंच के राकेश तिवारी और पार्षद अरूण सिंह के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज खाद्य विभाग का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने खाद्य नियंत्रण को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि शहर की अधिकांश होटलों में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग हो रहा है, निम्न स्तर की खाद्य सामग्री राशन दुकानों से वितरित की जा रही है, लेकिन खाद्य विभाग द्वारा इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है। इसके अलावा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सामग्री का परिवहन करने वाले वाहन भी अनेक अनियमितता बरत रहे हैं, इसके प्रति भी विभाग उदासीन है। पुलिस द्वारा पीडीएस के चावल की हेराफेरी के मामलों को पकड़े जाने पर विभाग उन पर किसी प्रकार की कार्रवाई न कर गरीब जनता के हितों से खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इन अनियमितताओं पर रोक लगाने विभाग कार्रवाई करना प्रारंभ नहीं करता है तो हिंदू युवा मंच सीधी कार्रवाई करेगा और इस सांठगांठ के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने होटल व रेस्टोरेंट में परोसे जाने वाली खाद्य सामग्री की नियमित जांच कराए जाने की मांग भी की है। प्रदर्शन के दौरान स्थिति को नियंत्रित रखने भारी पैमाने पर पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।