दुर्ग महापौर ने पुलगांव गौठान का आकस्मिक निरीक्षण, गौसेवा के लिए जनभागीदारी की अपील

दुर्ग, 24 अप्रैल 2025। नगर निगम की महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने आज पुलगांव स्थित श्री राधेकृष्ण गौधाम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौठान में गायों की देखभाल और उनकी चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। महापौर ने गौधाम के संचालक देवाशीष घोष और गायत्री डोटे से मुलाकात कर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

महापौर ने गौधाम में मवेशियों के लिए स्वास्थ्य देखभाल की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए डॉक्टर द्वारा प्रतिदिन गायों के स्वास्थ्य की जांच और उपचार की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने गौठान में गायों के रहने की व्यवस्था, चारा प्रबंधन और बारिश के मौसम में पानी के जमाव वाले स्थानों पर शेड निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। महापौर ने सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द शेड का निर्माण शुरू किया जाए, ताकि बारिश और कीचड़ से गायों को बचाया जा सके।

श्री राधेकृष्ण गौधाम के संचालकों ने महापौर को बताया कि वर्तमान में गौधाम में 550 निराश्रित गायें हैं, जिनमें बूढ़ी, बीमार गायें और वे गौवंश शामिल हैं जिनकी मानव जीवन में उपयोगिता समाप्त हो चुकी है। गौधाम के संचालकों ने यह भी बताया कि निगम क्षेत्र में 2200 से अधिक निराश्रित गायें हैं, और इन सभी की देखभाल के लिए एक और गौधाम की आवश्यकता है।

इसके अलावा, गौधाम संचालकों ने “एक गाय मेरी जिम्मेदारी” अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत लोग गायों की देखभाल की जिम्मेदारी उठा सकते हैं। इस अभियान में शामिल होकर हर कोई महज 600 रुपये प्रति माह में एक गाय की पूरी देखभाल और सेवा कर सकता है। गौधाम के संचालकों ने जनसहभागिता से गौ संवर्धन के इस प्रयास में लोगों से जुड़ने की अपील की। इसके लिए लोग 9685908065 या 992691191 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *