रायपुर, 24 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मुंबई में चल रहे दो दिवसीय निवेश दौरे को बीच में छोड़ते हुए आज सुबह रायपुर लौट आए। उन्होंने यह निर्णय कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए रायपुर निवासी व्यवसायी श्री दिनेश मिरानिया की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए लिया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने आज सुबह रायपुर पहुंचकर सीधे मारवाड़ी श्मशान घाट जाकर श्री मिरानिया को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री साय 23 अप्रैल को निवेशकों को छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति से अवगत कराने और राज्य में निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से मुंबई गए थे। आज 24 अप्रैल को भी कई निवेशकों से मुलाकात का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन आतंकी हमले में रायपुर के बेटे की शहादत की सूचना मिलते ही वे सभी कार्यक्रम रद्द कर रायपुर लौट आए।
मुख्यमंत्री के इस कदम को आमजन ने संवेदनशील नेतृत्व की मिसाल बताया है। श्री साय ने कहा कि “श्री दिनेश मिरानिया जैसे नागरिकों की शहादत राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। राज्य सरकार उनके परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी रहेगी।”
