चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अधिग्रहण का विरोध, भाजयुमों ने जलाया सीएम का पुतला

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। प्रदेश सरकार द्वारा चंदूलाल चंद्राकर स्मृति मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण के लिए गए निर्णय का विरोध विधानसभा से निकल कर सड़क तक पहुंच गया है। इस निर्णय के विरोध में आज भाजयुमों द्वारा जिला अध्यक्ष नितेश साहू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। भाजयुमों ने आरोप लगाया है कि अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए सीएम बघेल दिवालिया हो चुके इस निजी मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण कर रहे हैं। जिसके लिए जनता की गाढ़ी कमाई को लूटवाने पर आमदा है। इस निर्णय का भाजयुमों द्वारा हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।

जिला भाजयुमों अध्यक्ष नितेश साहू ने आरोप लगाया है कि कर्ज में डूबे इस निजी मेडिकल कालेज का अधिग्रहण सरकार सिर्फ इसलिए कर रही है क्योंकि यह उनके रिश्तेदारों के स्वामित्व का कालेज है और जिसके संचालन में निजी कालेज का निदेशक मंडल असफल हो गया है। कालेज दिवालिएपन के कगार पर है और प्रबंधन पर फर्जीवाड़ा का आरोप है। अधिग्रहण की आड़ में भूपेश बघेल अपने रिश्तेदारों को आर्थिक लाभ पहुंचाना चाह रहे है। इसलिए अधिसूचना जारी होने के पूर्व ही इस पर होने वाले व्यय के प्रावधान को अनुपूरक बजट शामिल करवा लिया गया है।
पुतला दहन के दौरान प्रमुख रूप से कार्यालय मंत्री नीरज पाण्डेय आईटी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष कोसरे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री अजय चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, महामंत्री राहुल पंडित, तेखन सिन्हा, सोनू राजपूत, बंटी चौहान, नितेश बाफना, गौरव शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजयुमों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।