कोरोना वैक्सीनेशन : दुर्ग शहर में कल लगेंगे कोविशील्ड व को-वैक्सीन के टीके, बनाए गए 19 केंद्र

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग क्षेत्र में कल रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य फिर से शुरू होगा। वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर शहर के विभिन्न वार्डो में निगम प्रशासन द्वारा 19 केंद्रों में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। जिनमें से 5 केंद्रों में कोवैक्सीन व 15 केंद्रों में कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। शहर के महावीर कोविद सेंटर में दोनों वैक्सीन उपलब्ध रहेगी।

इन केंद्रों में लगेगी को-वैक्सीन
महावीर कोविड़ सेंटर, नवीन प्राथमिक शाला आदित्य नगर, गयाबाई स्कूल गया नगर, मिडिल स्कूल पोटिया कला, केन्द्रीय जेल।
इन केंद्रों में उपलब्ध रहेगी कोविशील्ड वैक्सीन
महावीर कोविड़ सेंटर, UPHC धमधा नाका, UPHC पोटिया कला, UPHC बघेरा, दिगम्बर जैन मंदिर, नवीन प्राथमिक शाला पद्मनाभपुर, तुलाराम स्कूल आर्य नगर, बोरसी स्कूल, सुराना कॉलेज केलाबाड़ी, सिंधी धर्मशाला, सिंधी कालोनी, पुलगांव स्कूल, उरला स्कूल, सिकोला भाठा बाजार चौक, कसारीडीह स्कूल साई मंदिर के सामने, सरदार भल्लभ भाई पटेल स्कूल शनिचरी बाजार।