कोरोना से पिता को गंवाने वाली बिटिया का कांग्रेसियों ने मनाया जन्मदिन, केक कटवाकर बांटी खुशियां

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के पचरीपारा वार्ड के बांसपारा में रहने वाली बिटिया हनी पांडे के जीवन में खुशियां भरने का काम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है। कोरोना संक्रमण के कारण हिना अपने पिता गोलू पांडे को गंवा दी थी। आज उसका जन्मदिन था। इसकी जानकारी मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ता उसके निवास पर पहुंचे और बिटिया से केक कटवाकर परिवार में खुशियां बांटी।


शहर कांग्रेस महामंत्री अजहर जमील ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण गोलू पांडे का असामयिक निधन हो गया है। उनकी बेटी हिना का आज बर्थडे था। इसकी जानकारी मिलने पर विधायक अरुण वोरा के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन्म दिन के अवसर पर इस दुखी परिवार में खुशियां भरने का प्रयास किया। हिना के घर जाकर केक कटवाया और मिठाई बांटी। जन्मदिन पर सभी को पाकर बिटिया और उनका परिवार भावुक हो उठा। इस अवसर पूर्वी ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाली, उपाध्यक्ष मासुब अली, शहर महामंत्री अज़हर जमील, युवक कांग्रेस आईटी सेल चेयरमेन अनूप वर्मा, छाया चौधरी, निकिता मिलिंद, मीना पाल, कादिर रिज़वी, राजेश ताम्रकार, सन्नी साहू, राजू भाटिया, जितेन्द्र तिवारी, रफीक खान आदि उपस्थित थे।