दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग के राजस्व व बाजार विभाग द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण निगम को 3 लाख रुपए से अधिक की आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है। लीज की राशि वसूली करने में लेटलतीफ के कारण यह स्थिति निर्मित हुई। लीज पर जमीन हासिल करने वाला दुकानदार बकाया राशि को अदा किए बिना ही जमीन को खाली कर चंपत हो गया। मामले की जानकारी होने पर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर पुलिस में एफआईआर के लिए शिकायत की गई है।
बता दें कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 29 राजेन्द्र पार्क स्थित जीई रोड मुख्य मार्ग पर निगम के बाजार विभाग द्वारा अस्थाई दुकान संचालन के लिए जमीन को लीज पर आवंटित की गई थी। आवंटन प्राप्त करने वाले लूट लो सेल के संचालक केलाबाड़ी निवासी इमरान बबला लीज पर प्राप्त भूमि 1505 वर्ग फुट से अधिक 1904 वर्ग फुट पर दुकान को संचालित किया जा रहा था। अतिरिक्त भूमि का लीज अवधि के प्रारंभ से किराया और जून 2020 के बाद का किराया लगभग 3 लाख 36 हजार रुपए की राशि निगम कोष में जमा नहीं की गई थी। जिस संबंध में डिमांड नोटिस भेजकर निगम प्रशासन ने खानापूर्ति कर ली थी। इसी दौरान दुकान संचालक ने बकाया पटाने की बजाए अपनी दुकान का सामान समेटा और जमीन को खाली कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी द्वारा इमरान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।