आयुक्त मंडावी ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए नस्तियों के त्वरित निराकरण के निर्देश

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। आयुक्त हरेश मंडावी ने आज नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने की समझाइश दी। उन्होंने जनचौपाल, समय सीमा,  पीजीएन प्रकरणों व विभागीय चर्चा नस्तियों पर त्वरित कार्रवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही कर्मचारियों के वेतन देयक अभी तक प्रस्तुत नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने चेतावनी दी कि हर माह 3 तारीख तक वेतन देयक प्रस्तुत नही कीे जाने पर विभाग प्रमुख पर अर्थदण्ड आरोपित किया जाएगा।

बैठक में आयुक्त मंडावी ने प्रभारी बाजार अधिकारी को अवैध ठेलों को हटाये की कार्यवाही कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन चौपाल कार्यक्रम में आरटीओ ऑफिस के सामने एवं गौरव पथ में अवैध कब्जों की शिकायत मिली है। इस पर कार्रवाई कर सडकों के आवश्यक संधारण के लिए एक सप्ताह में स्वीकृति प्राप्त करें।
उन्होंने अमृत मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन हेतु गड्ढा खोदा गया है जिसके कारण रोड खराब हुआ है। उसका संधारण तत्काल करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निगम सीमा अंतर्गत जर्जर भवनों को नोटिफिकेशन की कार्रवाही करने के बाद डिस्मेंटल में होने वाले खर्च की राशि के डिमांड के बाद तोड़ा जाए।
बैठक में कार्यपलान अभियंता एम.पी. गोस्वमी सहित इंजीनियर जिंतेंद्र समैया,भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी,सहायक भवन अधिकारी व जनसंपर्क अधिकारी गिरीश दीवान, लेखाधिकारी आर.के. बोरकर, राजस्व अधिकारी आर.के. बंजारे, प्रभारी बाजार अधिकारी शिव शर्मा,  निज सहायक आयुक्त मनोहर साहू, भूपेन्द्र गोईर आदि उपस्थित रहे।