दुर्ग (छत्तीसगढ़)। केंद्र सरकार द्वारा 18 प्लस युवाओं को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत आज से हो गई। वैक्सीनेशन को लेकर दुर्ग निगम प्रशासन द्वारा बेहतर तैयारी कर कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में कल मंगलवार से कुल 18 वैक्सीनेशन सेंटरों की शुरुआत की जा रही है। वैक्सीनेशन के लिए युवाओं को कोविन पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। वैक्सीनेशन सेंटर पर भी पोर्टल पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी
इन सेंटरों पर लगेंगे कल से टीके
दुर्ग निगम आयुक्त मंडावी के निर्देश पर शहर संचालित किए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटरों में शा. प्रा. शाला गयानगर, तिलक स्कूल शिक्षक नगर, तुलाराम स्कूल आर्य नगर, नवीन स्कूल आदित्य नगर, यादव छात्रावास पचरीपारा, दिगंबर जैन मंदिर भवन तमेरपारा, पटेल स्कूल शनिचरी बाजार, सुराना कॉलेज, नवीन स्कूल पद्मनाभपुर, महावीर कोविड सेंटर आजाद हॉस्टल, सरकारी स्कूल पोटिया, सरकारी स्कूल बोरसी भाठा, यूपीएचसी बघेरा, यूपीएचसी पोटिया कला, यूपीएचसी धमधा नाका, सरकारी स्कूल उरला, सरकारी स्कूल कातुलबोर्ड शामिल हैं।