दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। नगर के पोलसाय पारा चौक पर स्थित पन्ना स्वीट्स एंड बेकर्स के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की गई है। इस मामले में प्रशासनिक अमले द्वारा दुकान को 15 दिनों के लिए सील कर दिया गया है। लॉकडाउन के उल्लंघन पर जिले में पहली बार प्रशासन द्वारा इस प्रकार की कठोर कार्रवाई की गई हैं।
जानकारी के अनुसार पन्ना स्वीट्स प्रतिष्ठान के पहले माले पर खाद्य सामग्री बनाए जाने का कारखाना है। जिसमें लॉकडाउन के दौरान भी कामगार नियमित काम कर रहे थे। सूचना मिलने पर निगम प्रशासन द्वारा पिछले दिनों दो-तीन बार संचालक को समझाइश भी दी गई थी। जिसका असर नहीं हुआ। अंततः सीएसपी विवेक शुक्ला की मौजूदगी में दुकान को सील कर दिया। पुलिस और निगम प्रशासन की दी गई इस संयुक्त दबिश के दौरान दुकान में 15 से 20 महिला पुरुष मौजूद थे। जिन्हें अमले द्वारा समझाइश देकर जाने दिया गया। जिसके बाद दुकान को 15 दिनों तक के लिए सीलबंदी की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई।