एपीएल वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीन पड़ी कम, तो अंत्योदय व बीपीएल में रहा हितग्राहियों का टोटा

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। नगर निगम दुर्ग क्षेत्र में अंत्योदय, बीपीएल व एपीएल के युवाओं के आज से प्रारंभ वैक्सीनेशन में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला, लेकिन यह उत्साह एपीएल वर्ग के हितग्राहियों में ज्यादा नजर आया। जबकि अंत्योदय व बीपीएल कार्डधारियों में टीकाकरण के प्रति उत्साह में कमी नजर आई। नतीजतन एपीएल के बनाए गए टीकाकरण केंद्रों में हितग्राहियों की तुलना में वैक्सीन कम पड़ गई। वहीं अंत्योदय व बीपीएल वर्ग के लिए निर्धारित केंद्रों में हितग्राहियों की कमी नजर आई।
बता दें कि निगम प्रशासन द्वारा 18 प्लस युवक व युवतियों के लिए विभिन्न वार्डों में अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल के लिए कुल 6 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग सभी 6 सेंटरों के लिए कुल 1220 डोज वैकसीन आज के लिए उपलब्ध कराई गई थी। पहले दिन एपीएल कार्डधारियों के लिए बनाए गए दो सेंटरों में 240-240 वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग ने मुहैय्या कराई थी। वहीं बीपीएल के दो सेंटरों में 240-280 तथा अंत्योदय के 2 सेंटरों में 100-120 वैक्सीन उपलब्ध कराई गई थी। एपीएल के दोनों सेंटरों में उपलब्ध कराई गई वैक्सीन की सभी 480 डोज हितग्राहियों को लगा दी गई। लेकिन बीपीएल और अंत्योदय सेंटरों में वैक्सीन के अनुपात में हितग्राही नहीं पहुंचे। बीपीएल वर्ग के लिए बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटरों में उपलब्ध कराई कुल 520 डोज में से महज 175 ने तथा अंत्योदय सेंटरों के लिए उपलब्ध कराई गई वैक्सीन की कुल 220 डोज में से महज 70 डोज का ही उपयोग है सका। दोपहर 2 बजे के बाद से अंत्योदय व बीपीएल सेंटरों में सन्नाटा दिखने लगा था। वहीं एपीएल सेंटरों में देर शाम तक वैक्सीन खत्म होने के बाद भी हितग्राहियों का आना जारी था।
इन सेंटरों में लगाई जा रही 18+ को वैक्सीन
दुर्ग निगम क्षेत्र के सिकोला भाठा व नयापारा स्कूलों में अंत्योदय हितग्राहियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वहीं बीपीएल हितग्राहियों का आदित्य नगर के नवीन स्कूल और पोटिया के सरकारी स्कूल में टीकाकरण किया जा रहा है। एपीएल वर्ग का टीकाकरण आर्य नगर के तुलाराम स्कूल तथा पद्मनाभपुर के नवीन स्कूल में सवेरे 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। बता दें कि 18+ वैक्सीनेशन के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन फिलहाल नहीं हो रहा है। वैक्सीनेशन के लिए हितग्राहियों को मौके पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा।